पटना में दिन दहाड़े शूटआउट, अपराधियों ने 2 युवकों को ऐसे उड़ाया.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना जिले के शाहजहांपुर थानाक्षेत्र के एरई खरभैया ग्रामीण पथ पर दिन दहाड़े शूट आउट की वारदात हुई है.खबर के अनुसार हथियारबंद अपराधियों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी है. दोनों घायलों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवो को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. पुलिस ने घटनास्थल से 6 जिंदा कारतूस बरामद किया है.  मामले में दो संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस कड़ी पूछताछ करने में जुटी है. मृतकों की पहचान नालंदा जिले के नगर नौसा निवासी राजेश कुमार के पुत्र सौरभ कुमार और बेतिया जिले के नौतन निवासी रमाकांत प्रसाद के पुत्र आनंद कुमार के रूप में की गई है. ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने पैसे के लेनदेन के विवाद में हत्या की आशंका जताई है.

ग्रामीण एसपी ने दोनों मृतकों के अपराधी होने की आशंका जताते हुए बताया कि मृतकों के पास से बरामद मोबाइल फोन से कई ऐसे साक्ष मिले हैं, जिससे दोनों के अपराधी होने के प्रमाण है.ग्रामीण एसपी ने बताया कि पैसे के लेनदेन की विवाद में ही अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है जिसमें सौरभ कुमार और आनंद कुमार की मौत हुई है. मृतक के परिजनों के पटना पहुंचने पर हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल पुलिस दिनदहाड़े हुए इस डबल मर्डर मामले की गहन तफ्तीश में जुटी है.

Share This Article