पटना में दिन दहाड़े ठांय- ठांय, मची चीख-पुकार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए सरकार ने डीजीपी समेत एडीजी पुलिस मुख्यालय को भी निबटा दिया.विनय कुमार को नया डीजीपी ,कुंदन कृष्णन को एडीजी मुख्यालय और पंकज दराज को एडीजी लॉ एंड आर्डर बना दिया है.तीनों अधिकारी बेहद सख्त माने जाते हैं. ईन तीनों ने पद  संभालते ही नए तरीके से कम भी शुरू कर दिया है.पटना में तो उसी दिन एसटीएफ ने एक बड़े डकैत को मार गिराया जिस दिन विनय कुमार नए डीजीपी बने. एनकाउंटर का सिलसिला शुरू हो गया.कई बड़े अपराधियों ने डर से सरेंडर करना भी शुरू कर दिया.लेकिन अभी भी पटना में अपराधी बेख़ौफ़ नजर आ रहे हैं.

पटना के कंकरबाग ईलाके में फायरिंग कर दहशत फैला दी है.खबर के अनुसार  अपराधियों ने पटना में दिनदहाड़े कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चंदन ऑटोमोबाइल के पास अमूल बूथ पर अंधाधुंध  फायरिंग कर दहशत फैला दिया. कई राउंड फायरिंग से लोग हिल गये.आसपास भगदड़ मच गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. इलाके के  सीसीटीवी को देखा जा रहा है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. एसडीपीओ सदर सत्यकाम ने बताया कि अपराधियों ने अमूल बूथ पर गोलियां चलाई हैं.इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है.लोगों के अनुसार गोलीबारी का मकसद दहशत पैदा कर रंगदारी वसूलना हो सकता है. पुलिस बूथ संचालक से पूछताछ कर अपराधियों की पहचान में जुटी है. 

Share This Article