सिटी पोस्ट लाइव : पटना के एएन कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा का जीवन संकट में है.एक मचले ने उसका और उसके परिवार का जीना दूभर कर दिया है. पीड़ित ने शास्त्रीनगर थाना में शनिवार को सुजीत कुमार नाम के युवक पर छेड़छाड़, मारपीट और सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीर वायरल करने का आरोप लगाया है.पीड़िता के आवेदन के मुताबिक दोस्त की बर्थडे पार्टी में उसकी मुलाकात सुजीत से हुई थी. मुलाकात के बाद से वो लगातार उसे तंग करने लगा. इंस्टाग्राम से फोटो निकालकर उस पर अश्लील अश्लील मैसेज लिखकर उसके दूसरे दोस्तों के पास भेजने लगा.
हद तो तब हो गई जब उसने एसिड अटैक की धमकी देनी शुरू कर दी. शनिवार को पीड़िता अपने छोटे भाई, पिता के साथ थाने पहुंची.पीड़िता के पिता के अनुसार लड़का काफी परेशान कर रहा है, जिसके चलते कई बार रूम बदलना पड़ा है. घर के दरवाजे पर अंडा फेंक दिया था. बेटी की तस्वीर गेट पर चिपका कर मिसिंग लिख दिया था.दिन रात मेहनत कर के बेटा-बेटी को पढ़ा रहा हूं. डर लग रहा है कि आगे कुछ कर न दे. शास्त्री नगर थाने के थानेदार अमर कुमार के अनुसार केस दर्ज हो चूका है.छानबीन चल रही है.