सिटी पोस्ट लाइव :पटना रेल एसपी को बड़ी कामयाबी मिली है. प्लेटफॉर्न 8 पर पर अपराधी लूट की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है.रेल एसपी अमृतेंदु शेखर के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पटना जंक्शन के 8 नंबर प्लातेफ़ोर्म पर अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं.सूचना मिलने पर पुलिस की विशेष ने धावा बोलकर 6 अपराधियों को धर दबोचा है.पकडे गये अपराधियों में से 2 बिहार के, 3 झारखंड ओर 1 उतर प्रदेश के रहने वाले हैं.
रेल एसपी के अनुसार पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया है कि विभिन्न रेलवे स्टेशन से मोबाइल, पैसा,बैग लुट पाट की घटना को अंजाम देते थे.उन लोगों के पास से 3 लाख 90 हजार का 26 मोबाइल बरामद किया गया है.अंतराज्यीय गिरोह की तरह ये लोग काम कर रहे थे .मोबाइल लूटकर लोकल मार्केट,और दूसरे जगह लेजाकर बेचा करते थे .अपराधिक घटनाओं में इनकी संलिप्ता को लेकर लगातार पूछ ताछ की जा रही है .सभी रेलवे स्टेशनों के जीआरपी के जरिये इनके बारे में जानकारी जुताई जा रही है.
गोपाल गंज एडीजी के बॉडीगार्ड का कार्बाइन और 20 करतूत चोरी के मामले में एसपी ने कहा कि उस मामले पर SIT की गठन की गई है .विभिन्न पहलू पर जांच की जा रही है.पटना जंक्शन से चोरी हुई है.पटना बक्सर ट्रेन से अपने घर आरा जा रहे थे.अपने बैग में कार्बाइन रखकर ट्रेन के सीट के ऊपर टांगकर मोबाइल से बात करने लगे थे उसी क्रम में घटना घटी है.जब उनका ध्यान गया तो इधर-उधर खोजने लगे .सामान्य कोच में यह घटना घटी है.अभीतक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.