दुकानदार से 50 लाख की रंगदारी मांगने पहुंचे अपराधियों की पिटाई.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना पुलिस के तमाम दावे के वावजूद अपराधी बेख़ौफ़ नजर आ रहे हैं. पटना के नौबतपुर में एक दूकान पर रंगदारी मांगने अपराधी पहुँच गये.50 लाख की रंगदारी की मांग कर दी.जब दुकानदार ने विरोध किया तो दुकान के कर्मचारियों से भी मारपीट शुरू कर दी.शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. विवाद बढ़ने पर लोगों ने अपराधियों की जमकर पिटाई कर दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

अपराधियों को दुकानदारों ने पकड़ कर जमकर पिटा फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. एक अपराधी का क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है. गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.पुलिस के अनुसार  घटना पेठिया बाजार की है.अपराधियों की पहचान चेसी गांव के गुलाब सिंह(25) और सुमन शर्मा(20) के तौर पर हुई है. दोनों शुक्रवार देर शाम कपड़ा व्यापारी लक्ष्मण साह से 50 हजार रंगदारी मांगने पहुंचे थे. विरोध करने पर दुकान के कर्मचारियों से भी मारपीट की.

इस घटना से आसपास के लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है. एक साल पहले रंगदारी नहीं देने पर दवा दुकानदार बृजभान प्रसाद को गोली मार दी गई थी. इसके बाद व्यापारियों ने बाजार में पुलिस पिकेट बनाने और गश्त बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है.

Share This Article