ट्रैफिक डीएसपी पर लगा हत्या का आरोप,एफआईआर दर्ज.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के  रोहतास जिले के सासाराम नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर जन्मदिन की पार्टी बना रहे युवक की गोली से मौत और फायरिंग की घटना मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिक की दर्ज की गई है. रात यातायात डीएसपी आदिल बेलाल की फायरिंग से हुई मौत मामले में पुलिस एक्शन लेती हुई दिख रही है. शुक्रवार की देर रात 10:35 से लेकर 10:39 के बीच यह घटना हुई है. रोहतास के एसपी रोशन कुमार का कहना है कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है.  ट्रैफिक डीएसपी एवं उनके अंगरक्षक का हथियार जब्त कर लिया गया है.

 एनएचआरसी की गाइडलाइन के अनुसार सारा एविडेंस का कलेक्शन किया जा रहा है. साथ ही सड़क पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का भी अवलोकन किया गया है, जिसमें स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है.गौरतलब है कि  जन्मदिन की पार्टी कर रहे कुछ युवकों और ट्रैफिक डीएसपी मो. आदिल बेलाल के साथ हुई झड़प में डीएसपी पर फायरिंग का आरोप है. इस घटना में बादल कुमार सिंह नामक युवक की गोली मार कर हत्या का मामला सामने आया था. इस घटना को लेकर शहर में अब भी तनाव व्याप्त है, जिसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तनाती की गई है. डॉग स्क्वायड की टीम जांच कर रही है. ट्रैफिक डीएसपी आदिल बेलाल पर मृतक के परिजनों तथा पुलिस ने भी एक एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.

इस मामले ने सियासी रंग लेना शुरू कर दिया है. युवकों पर फायरिंग और डीएसपी के गोली से युवक की मौत मामले में शिवहर के विधायक चेतन आनंद ने रविवार को घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मृतक बादल कुमार के परिजनों से ही मुलाकात की एवं संवेदना व्यक्त की. साथ ही इस पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि ऐसा काम कोई सिरफिरा ही कर सकता है. मामले की स्पीड ट्रायल होनी चाहिए. यह पूरी घटना ईगो में आकर एक पुलिस अधिकारी ने अंजाम दिया है.चेतन आनंद ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि यातायात डीएसपी के अलावा उनके बॉडीगार्ड ने भी फायरिंग की है. ऐसे में दोषी पुलिस कर्मियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

Share This Article