झारखंड के CM, मंत्रियों-विधायकों को उग्रवादियों से खतरा, अलर्ट के बाद मचा हड़कंप

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों-विधायकों  की जान को खतरा है.विधानसभा सत्र के दौरान मंत्री और विधायकों को राज्य के विभिन्न इलाके में आने-जाने के दौरान उनके ऊपर जानलेवा हमले हो सकते हैं. स्पेशल ब्रांच ने राज्य के ऐसे स्थानों को चिह्नित किया है, जहां पर सुरक्षा में खतरा उत्पन्न हो सकता है. स्पेशल ब्रांच ने एक रिपोर्ट तैयार कर सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है. कहा गया है कि विधानसभा सत्र के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों से विधायकों और मंत्रियों को आने-जाने के दौरान उन्हें संबंधित जगहों पर विशेष सुरक्षा प्रदान की जाए.

स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के एसपी को जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें कहा गया है कि पूर्व में घटित उग्रवादी/नक्सली घटनाओं को देखते हुए महानुभावों को उग्रवादी या अपराधी द्वारा संबंधित संवेदनशील स्थलों पर लक्षित किये जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए संबंधित चिह्नित स्थल पर मूवमेंट के दौरान समुचित संख्या में गश्ती दल की प्रतिनियुक्त कर सुरक्षा- व्यवस्था सुदृढ की जाये. उग्रवादियों-नक्सलियों की गतिविधियों के बारे में सूचना एकत्र कर लांग रेंज पेट्रोलिंग, ओपेन रोड पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाये, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. स्पेशल ब्रांच की इस रिपोर्ट से राजनीतिक गलियारे में हड़कं मचा हुआ है.मंत्री से लेकर विधायक तक पानी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.सूत्रों के अनुसार जिन क्षेत्रों में खतरे की आशंका जताई गई है उन ईलाकों के मंत्रियो-विधायकों ने मुख्यमंत्री से अपनी सुरक्षा बढाए जाने की मांग भी कर दी है.हालांकि इस बारे में कोई मंत्री अभी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.अब ये देखना दिलचस्प होगा कि स्पेशल ब्रांच के अलर्ट को देखते हुए सरकार क्या कदम उठाती है.  

Share This Article