hसिटी पोस्ट लाइव : बिहार में नामी कंपनियों के नाम पर फर्जी एस्बेस्टस शीट बनाने और बेचने का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है.मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना कि पुलिस ने रेड कर करोड़ों रुपए की स्टील सहित अन्य सामग्री बरामद की है. अहियापुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-दरभंगा हाईवे पर जालान रूफिंग्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री पिछले कई वर्षों से जिंदल कंपनी की नकली रूफिंग शीट तैयार कर बाजार में सप्लाई कर रही थी. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
आरोपी बिहार और झारखंड राज्य में हर साल जिंदल कंपनी के नाम पर 100 करोड़ रुपए की नकली स्टील शीट का कारोबार कर रहे थे. कंपनी की क्वालिटी को लेकर ब्रांड प्रोडक्शन सर्विसेज प्रा. लिमिटेड के अधिकारी को इस मामले में लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद जिंदल स्टील के अधिकारियों ने इलाके का सर्वे किया. इस मामले में कंपनी के अधिकारियों ने अहियापुर थाने में आवेदन दिया.जिसके बाद अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने फैक्ट्री में छापेमारी की गई. फैक्ट्री से करोड़ों रुपए की नकली स्टील शीट जब्त की गई है.
पूछताछ में पता चला कि फैक्ट्री मालिक का नाम श्याम किशोर है जो सिकंदरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूरे मामले को लेकर अहियापुर थाना अध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि जिंदल कंपनी के अधिकारियों ने आवेदन दिया था कि हमारी कम्पनी के नाम से नकली प्रोडक्ट बना कर बिहार झारखंड में बेचा जा रहा है, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.