सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में होली को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में हैं.लेकिन छपरा के छोटा तेलपा मोहल्ले में होलिका दहन की लकड़ी इकट्ठा करने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई है.इस मारपीट में पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. पुलिस ने पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया है.
बताया जाता है कि छोटा तेलपा में होलिका दहन के लिए बिना सहमति के लकड़ी लेने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. नगर थाने की पुलिस ने घटना के बाद पांच व्यक्तियों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने घटना के सभी बिंदुओं की जांच एवं दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मशरक के गंगौली गांव में पोखरे पर मछली चोरी करने का विरोध करने पर मछली पालन का रखवाली कर रहे युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है.
नयागांव में सोनपुर के पहलेजा शाहपुर दियारा में बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है.
एक पक्ष ने 12 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से 11 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं.थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि मामले में पहलेजा शाहपुर दियारा निवासी विजय सिंह के पुत्र पप्पू सिंह और हरेंद्र सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.