सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गोपालगंज में आज रविवार के दिन सुबह सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी अभिषेक यादव को गोली लगी है.पुलिस के अनुसार उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास एनकाउंटर हुआ है. घायल कुख्यात अपराधी को पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के झीरवा पंचायत के पूर्व मुखिया और शिक्षक अरविंद यादव की बीते 10 जनवरी को घर से स्कूल जाते समय हत्या कर दी गयी थी. आज पुलिस को सूचना मिली कि हत्याकांड के मुख्य शूटर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए वृंदावन गांव में पहुंचा है. पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की और सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन शूटर ने अपनी पिस्टल से पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार, अपराधियों की फायरिंग पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें कुख्यात अपराधी और शूटर अभिषेक यादव को पैर में गोली लगी और वह भाग नहीं सका. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा दिया है. एसपी अवधेश दीक्षित ने सदर अस्पताल में पहुंचकर घायल अपराधी से पूछताछ की है.गोपालगंज पुलिस पूर्व मुखिया हत्याकांड में जल्द बड़ा खुलासा करनेवाली है.
गोपालगंज एसपी ने कहा कि मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ अपराधी अभिषेक यादव पर कई अपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. उसने रेकी करने के बाद पूर्व मुखिया अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या की थी. पुलिस नहीं अपराधी के पास से एक पिस्तौल और गोली भी बरामद किया है.इस एनकाउंटर के बाद अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने इस कार्रवाई से साफ तौर पर अपराधियों को मैसेज दिया है कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं.