सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के बेलागंज से शूट आउट की वारदात की एक बड़ी खबर सामने आ रही है.इस शूट आउट में जेडीयू के प्रखंड उपाध्यक्ष महेश मिश्रा मारे गये हैं.पुलिस के अनुसार देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.किसी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. अपराधियों ने महेश के सीने में चार गोलियां मारी जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जिले के बेलागंज में जेडीयू के प्रखंड उपाध्यक्ष महेश मिश्रा की बदमाशों ने बुधवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार महेश किसी समारोह में शामिल होने के बाद रात में अपने घर चुड़ीहारा बिगहा लौट रहे थे.
अज्ञात अपराधियों ने महेश के सीने में गोली मारी है. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. महेश के सीने में चार गोली मारी गई है. महेश अपने पंचायत में उप मुखिया भी हैं.घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना स्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. हत्या के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच भेंज दिया है.