सिटी पोस्ट लाइव : गणतंत्र दिवस के मौके पर अपराधियों ने बिहार को दहलाने की कोशिश की है.राजधानी पटना में रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरवन कुमार अग्रवाल पर गोली चलाई गई है. इस घटना में राष्ट्रीय प्रवक्ता बाल बाल बचे हैं. सरवन कुमार अग्रवाल ने एसके पुरी थाना में शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता के परिजनों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Shoot out की दूसरी वारदात आरा जिले में हुई है. आरा में रविवार को हथियार बंद बदमाशों ने झंडोत्तोलन में भाग लेकर घर लौट रहे एक शिक्षक को गोली मार दी. घायल शिक्षक 45 वर्षीय योगेन्द्र प्रसाद बहोरनपुर थाना के दामोदरपुर गांव निवासी शिवरतन प्रसाद साह के पुत्र है. थानाध्यक्ष अभय शंकर के अनुसार गोली कनपट्टी के आसपास लगी है. इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा लाया गया है.अपराधी एक बाइक पर दो की संख्या में थे. घायल और स्वजन से पूछताछ कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है.
दामोदरपुर गांव निवासी योगेन्द्र प्रसाद बहोरनपुर थाना क्षेत्र के चमरपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं.गणतंत्र दिवस के दिन पटना और आरा में हुई shoot out की वारदात को लेकर सुशासन पर सवाल उठने लगे हैं.बिहार पुलिस के तमाम दावों के वावजूद अपराधी बेख़ौफ़ नजर आ रहे हैं.दिन दहाड़े हत्याएं हो रही हैं.