“खाकी द बिहार चैप्टर” वाले अमित लोढ़ा का हो गया प्रमोशन, बन गये ADG.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : “खाकी द बिहार चैप्टर” वाले अमित लोढ़ा को सरकार ने एडीजी के पद पर पदोन्नति दे दी है.गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. लोढ़ा अभी राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) के पद पर तैनात हैं. उन्हें महानिरीक्षक कोटि से प्रोन्नति देकर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है.

लोढ़ा को यह प्रोन्नति उनके कनीय अधिकारी रत्न संजय कटियार की सापेक्षता में दी गई है. लोढ़ा को प्रोन्नति कनीय को मिली प्रोन्नति की तिथि से वैचारिक रूप से जबकि पदस्थापन के बाद पदभार ग्रहण की तिथि से वास्तविक रूप से देय होगी.गौरतलब है कि अमित  लोढ़ा के खिलाफ भर्ष्टाचार का मामला चल रहा है.उनके ऊपर सरकारी नौकरी में रहते हुए web सीरीज के जरिये कमाई करने का आरोप है.

Share This Article