कंस्ट्रक्शन कंपनी सिंगला के कई ठिकानों पर जीएसटी इंटेलिजेंस का छापा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कंस्ट्रक्शन कंपनी एसपी सिंगला के पटना और मोकामा  ऑफिस पर जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने छापा मारा है.. टैक्स चोरी के आरोप में शनिवार को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक छापेमारी  चली. इस दौरान कंपनी के डॉक्यूमेंट्स और स्टोर की जांच की गई. कंपनी के द्वारा कर चोरी के  सत्यापन के बाद सेंट्रल जीएसटी महानिदेशालय की टीम ने पटना में बोरिंग रोड स्थित पुष्पांजलि पैलेस स्थित कार्यालय और हथिदह में औंता-सिमरिया गंगा ब्रिज के ऑफिस पर एक साथ छापेमारी की. रेड में टैक्स चोरी की जानकारी सामने आई है.

जीएसटी टीम की छापेमारी के दौरान कंपनी के सभी अधिकारी और कर्मचारी ताला लगाकर फरार हो गए. मोकामा में सिंगला कंपनी सिक्स लेन ब्रिज निर्माण और राजेंद्र सेतु मरम्मत का काम कर रही है. छापेमारी के समय सुरक्षा गार्ड ने बताया कि किसी विभाग ने छापा मारा है, लेकिन कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी वहां से चले गए थे.छापेमारी के दौरान कई मोबाइल जब्त किए गए. कंपनी के दस्तावेजों की जांच की गई. करीब चार घंटे तक दोनों ठिकानों पर छापेमारी हुई. इससे पहले पिछले साल ईडी ने 19 जुलाई को इसी कंपनी के पटना से लेकर दिल्ली तक छापेमारी की थी. मनी लॉन्ड्रिंग केस में यह छापेमारी पटना, हरियाणा के पंचकूला समेत कई शहरों में हुई थी.

Share This Article