सिटी पोस्ट लाइव
पटना: चेन्नई के अन्ना यूनिवर्सिटी कैंपस में एक इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ है। आरोपियों ने छात्रा के साथ मौजूद उसके दोस्त को पीटा और फिर छात्रा के साथ गैंगरेप किया।
घटना बुधवार की है। छात्रा अपने मित्र के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस में बैठी थी, उसी वक्त आरोपी पहुंचे और दोस्त के साथ मारीपट की। इसके बाद छात्रा को खींचकर झाड़ियों में ले गए और गैंगरेप किया।
बाद में छात्रा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता इंजीनियरिंग दूसरे वर्ष की छात्रा है। वह कैंपस में मौजूद छात्रावास में रहती है।
इस घटना के बाद चेन्नई में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कई सामाजिक संगठनों ने न्याय की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला। विपक्ष ने भी बढ़ते अपराध को लेकर तमिलनाडु की सरकार पर निशाना साधा है। तमिलनाडु बीजेपी के प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं, राज्य की पुलिस को सिर्फ़ विपक्षी नेताओं को परेशान करने में लगा दिया गया है।