अनंत सिंह व सोनू मोनू के गांव में हथियारों का जखीरा,लगातार जारी है पुलिस का छापा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  पटना जिला के मोकामा के नौरंगा गांव में पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और  सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई फायरिंग के मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.7 नामजद और करीब दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस एसटीएफ के साथ मिलकर कई इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है.घटना में नामजद आरोपियों में सोनू के भाई मोनू, टीटू धमाका, सौरभ कुमार, विपुल कुमार, दिलीप सिंह, कन्हैया कुमार, और गौतम कुमार शामिल हैं. पुलिस ने इनके  ठिकानों पर भी छापेमारी की है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार , फायरिंग में अवैध हथियारों के साथ एके-47 का भी इस्तेमाल हुआ है. पुलिस अब गांवों में लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इलाके में किसके पास लाइसेंसी हथियार हैं और वे कहां हैं. पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती एके-47, देसी पिस्टल, कट्टा, और अन्य हथियारों की बरामदगी है.सोनू सिंह ने आरोप लगाया था कि अनंत सिंह  AK -47 जैसे अत्याधुनिक हथियार लेकर आये थे.उनके लोगों के पास कार्बाइन जैसे अत्याधुनिक हथियार भी थे.मोकामा, बाढ़, मुंगेर, लखीसराय, और बड़हिया समेत कई इलाकों में पुलिस ने एसटीएफ के साथ छापेमारी की है. पुलिस की प्राथमिकता अवैध हथियारों की बरामदगी और इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करना है.

इस घटना से जुड़े प्रमुख आरोपी, जैसे पूर्व विधायक अनंत सिंह, सोनू कुमार, और रौशन कुमार, पहले से ही जेल में बंद हैं. पुलिस अब इस मामले से जुड़े बाकी आरोपियों को पकड़ने और इलाके में शांति बहाल करने के प्रयास में जुटी है.दरअसल, पुलिस को आशंका है कि अनंत सिंह और सोनू -मोनू गैंग के बीच फिर से टकराव हो सकता है.पुलिस लगातार एक्शन में है लेकिन स्थानीय लोग किसी बड़ी वारदात की आशंका से परेशान हैं.

Share This Article