मोकामा में होली मिलन समारोह का आयोजन:सूरजभान सिंह बोले- खुशी का माहौल है, सब भाई-भाई हैं; ललन सिंह- दल अलग है, लेकिन दिल एक है
सिटी पोस्ट लाइव : मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के सभी राजनीतिक दुश्मन एकसाथ हो चुके हैं. पूर्व सांसद और राष्ट्रीय लोजपा के नेता सूरजभान सिंह ने बीजेपी नेता ललन सिंह के साथ होली के बहाने हाथ मिला लिया है.अब ये दोनों बाहुबली नेता मिलकर विधान सभा चुनाव में बाहुबली नेता अनंत सिंह को धुल चटायेगें. सूरजभान सिंह ने इस मिलन समारोह को गैर-राजनीतिक बताते हुए कहा कि यह सिर्फ होली मिलन समारोह है. मिलने-जुलने का त्योहार है. कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. खुशी का माहौल है. इस बहाने लोगों से मिलना-जुलना हो जाता है. बीजेपी नेता नेता ललन सिंह ने भी एकता का संदेश दिया.उन्होंने कहा कि होली में तो गैर भी गले मिलते हैं. हमारे दल अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन दिल एक है.
चुनावी साल होने के कारण इस होली मिलन की चर्चा राजनीतिक गलियारों में भी हो रही है. माना जा रहा है कि इसबार ललन सिंह और सूरजभान सिंह मिलकर अनंत सिंह को चुनाव में हारने की योजना बना चुके हैं.दोनों के बीच ये तय हो चूका है, टिकट चाहे जिसे भी मिले, एकसाथ होकर अनंत सिंह को हराना है.गौरतलब है कि ललन सिंह अनंत सिंह की पत्नी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं.इसबार भी लड़ना चाहते हैं.लेकिन मुश्किल ये है कि अब अनंत सिंह NDA के साथ आ चुके हैं.लेकिन अनंत सिंह के जेल में होने से ललन सिंह को लगता है कि इसबार भी उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिल जाएगा.अब देखना ये है कि जेल से भी हमेशा चुनाव जीतनेवाले अनंत सिंह को ईन दो बाहुबलियों की गोलबंदी विधान सभा पहुँचने से रोक पायेगी.