lockdown ! जारी हुआ Alert, घरों में भर लें राशन.
भारी बारिश और कई जगहों पर बर्फबारी के साथ घने कोहरे और प्रदूषण से जीना हुआ मुश्किल.
सिटी पोस्ट लाइव : देश के कई राज्यों में लॉकडाउन की तैयारी है. देश के कई राज्यों को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की गई है.अगले कुछ दिनों के लिए अपने घरों में राशन आदि जरूरी सामान जमा कर लेने की सलाह दी गई है.दरअसल, मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. कुछ जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी के साथ घने कोहरे और प्रदूषण ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.पहाड़ी राज्यों में भी मौसम बदल रहा है. यहां एक बार फिर भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में उत्तराखंड के कई जिले और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाके भी प्रभावित हो सकते हैं.यहां भी लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं. जम्मू-कश्मीर में हालिया बर्फबारी के बाद तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है.
बदलते मौसम के कारण देश के कई राज्यों में लॉकडाउन जैसे हालात पैदा हो रहे हैं. कुछ जगहों पर बारिश, कुछ जगहों पर बर्फबारी और कई जगहों पर जानलेवा हवाओं के कारण लोग अपने घरों में ही रहने को मजबूर हो गये हैं.लोगों को सलाह दी गई है कि वे अगले कुछ दिनों के लिए अपने घरों में जरूरी सामान जमा कर लें. जिस तरह कोरोना महामारी के दौरान लोग घर पर रहकर जरूरी सामान की आपूर्ति करते थे, उसी तरह अब मौसम भी वैसी ही स्थिति पैदा कर रहा है. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता लगातार जहरीली होती जा रही है.इसका बड़ा असर राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों यानी एनसीआर पर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में ग्रुप-4 लागू कर दिया गया है. इसके तहत स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का ऐलान किया गया है, वहीं कई निजी दफ्तरों का समय बदल दिया गया है और कुछ जगहों पर घर से काम करने का भी आदेश दिया गया है.
देश के कई इलाके ऐसे हैं जहां पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. जिसके कारण देश के दक्षिणी और पूर्वोत्तर राज्यों में बड़ा असर देखने को मिल सकता है.इनमें मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के तटीय इलाके, तमिलनाडु और केरल के कई जिले शामिल हैं.इसके अलावा उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी भारी बारिश से दिक्कतें बढ़ सकती हैं.इनमें मुख्य रूप से अम्मास, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम शामिल हैं. यहां लोगों को जरूरी होने तक घर पर ही रहने की हिदायत दी गई है. समुद्री इलाकों में मछुआरों को तट से दूर रहने की सलाह दी गई है.
Comments are closed.