युवा कांग्रेस के मशाल जुलूस को पुलिस ने किया तितर-बितर

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज के ख़िलाफ़ आज शाम पटना में युवा कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकाला, पर पहले से तैयार पुलिस ने इसे तितर-बितर कर दिया। युवा कांग्रेस का मशाल जुलूस जैसे ही आगे बढ़ा, पुलिस हरकत में आ गई। मशाल जुलूस सदाकत आश्रम से बांस घाट स्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की समाधि स्थल तक के लिए निकला था।

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास इसका नेतृत्व कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बुद्धा कॉलोनी थाना की पुलिस युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास को हिरासत में लेकर दूर ले गई और फिर छोड़ दिया। मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने हिस्सा लिया।

बता दें कि रीएग्ज़ाम की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को लगभग पूरे विपक्ष का समर्थन मिल रहा है। राजद ने पहले ही अभ्यर्थियों के रीएग्ज़ाम के मांग का समर्थन कर दिया था। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर जाकर अभ्यर्थियों से मिले भी थे।

बाद में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी इसका समर्थन किया। इसके बाद जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने तो पूरे आंदोलन का नेतृत्व ही अपने हाथ में ले लिया है। प्रशांत किशोर गांधी मैदान में बापू प्रतिमा के समक्ष आमरण अनशन पर हैं।

Share This Article