सिटी पोस्ट लाइव
संभल: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जोरदार भाषण दिया। योगी ने कहा कि संभल में 1947 से अबतक हुए दंगों में 209 हिंदू मारे गए, लेकिन इन बेकसूर लोगों की हत्या पर किसी ने एक शब्द नहीं कहा और अब संभल में हुई हिंसा में लोगों के मारे जाने पर आंसू बहाए जा रहे हैं। योगी ने कहा कि भारत में राम-कृष्ण और बुद्ध की परंपरा चलेगी, औरंगजेब और बाबर की नहीं चलेगी।
योगी ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आपने मंदिर को नुकसान नहीं पहुंचाया, यह आपने बड़ी कृपा कर दी, लेकिन कुओं से मूर्तिया कैसे मिल रही हैं। इन कुओं को मूर्तियों से किसने पाट दिया।
योगी ने कहा कि संभल के पूर्व सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क खुद को भारत की नहीं, बल्कि बाबर की संतान कहते थे। योगी ने पूछा कि आपको तय करना होगा कि आप राम-कृष्ण-बुद्ध की परंपरा को आदर्श मानते हैं या आक्रमणकारियों को अपना आदर्श मानते हैं।