नीतीश कुमार करेंगे NDA में वापसी?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : “अगर नीतीश कुमार सार्वजनिक रूप से घोषणा करते हैं कि राजद के साथ उनका गठबंधन खत्म हो गया है तो यह बीजेपी (BJP) का फैसला होगा कि उन्हें शामिल किया जाए या नहीं… लेकिन नीतीश जी के लिए पैरवी जरूर हम कर देंगे”.उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान के बाद बिहार में बड़े सियासी उलटफेर की अटकलें तेज हो गई हैं. एक तरफ जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर चर्चाएं हैं तो दूसरी ओर राजद भी अपनी सियासी जमीन तैयार करने में जुट गई है.

 

राजनीतिक गलियारों में जदयू और राजद के बीच खटास की भी चर्चा होने लगी है. आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाह (Upendra Kushwaha) ने कहा है कि आरजेडी के साथ जाना और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नाम की घोषणा करना नीतीश कुमार का आत्मघाती कदम था। अब यह साबित भी हो रहा है.उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज जदयू कहीं का नहीं है. नीतीश जी की साख इन लोगों के कारण मिट्टी में मिल चुकी है. कुल मिलाकर हमने जो कहा था वह सच साबित हो रहा है. नीतीश के वापस एनडीए गठबंधन में जाने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब उनके पीछे हटने का समय है, हमारे नहीं.

Share This Article