सिटी पोस्ट लाइव : इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई चौथी बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई पद नहीं मिलने के बाद बिहार में सियासी उथल-पुथल की चर्चा शुरू हो गई है. नीतीश कुमार के दिल्ली से लौटे के बाद जेडीयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक एक साथ बुलाने का ऐलान कर दिया है. माना जा रहा है इस बैठक में नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ललन सिंह को हटा कर खुद पार्टी की कमान संभाल सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस फैसले की घोषणा 29 दिसंबर को पार्टी की बैठक के दौरान किए जाने की संभावना है.
नीतीश कुमार ललन सिंह के काम करने के तरीके से असंतुष्ट हैं. ललन सिंह का आरजेडी के साथ घनिष्ठ संबंध भी नीतीश कुमार को रास नहीं आ रहा है. पार्टी के कई नेताओं के ललन सिंह के साथ मनमुटाव है, जिनमें भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी शामिल हैं.पार्टी में बन रही परिस्थितियों को देखते हुए नीतीश कुमार पार्टी चीफ का पद संभाल सकते हैं. माना जा रहा है कि नीतीश 2024 के लोकसभा चुनावों तक जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की भूमिका निभा सकते है. हालांकि पार्टी में दलित समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले अशोक चौधरी, राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय झा जैसे अन्य नेता भी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए संभावित दावेदार हो सकते हैं.