खुलकर सामने आई एनडीए में फूट, बोले विधायक, कौन हैं प्रत्याशी अभिषेक झा

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: तिरहुत स्नातक उपचुनाव में एनडीए समर्थित उम्मीदवार अभिषेक झा को मुंह की खानी पड़ी। वे चौथे नंबर पर रहे। इसके बाद एनडीए में छिपकर चल रहा भीतरघात अब सामने आ गया है। एनडीए के प्रमुख घटक दल भाजपा के नेताओं ने सामने आकर प्रत्याशी अभिषेक झा को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी है।

मुजफ्फरपुर ज़िले से भाजपा विधायक राजू सिंह ने कहा कि हम लोगों को लगा ही नहीं कि मेरा एनडीए का उम्मीदवार कोई मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ भी रहा है और हम लोग जानते भी नहीं कि अभिषेक झा कौन है। उनके बयान को लेकर हम लोग कोई लोड नहीं लेते हैं। हम लोगों को किसी तरह से पूछा ही नहीं गया, तो हमलोग शांत हो गए। एनडीए के अन्य घटक दल के जो लोग हैं वे भी शांत हो गए।

वहीं हार के सवाल पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एनडीए के बिहार के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी इस बात को लेकर समीक्षा करेंगे कि आखिर चूक कहां हुई है। हमलोग सच को स्वीकारने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं कि आखिर कमी कहां हुई है। किस स्तर पर गलती हुई है, उसे सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का जो आक्रोश था उसे कम कर दिया गया है। सभी शांत हो गए हैं। सरकार लगातार काम कर रही है, आगे भी काम करती रहेगी।

Share This Article