City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में कब से होगी मॉनसून की फिर से वापसी?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मॉनसून के रूठ जाने लोग  उमस और गर्मी से  बेहाल हैं. गुरुवार को तो राजधानी पटना में अचानक से बादल छाए और हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में कड़ी धूप निकल गई. ऐसा दिन भर में करीब दो से तीन बार हुआ. मौसम विभाग के अनुसार ‘मॉनसून की द्रोणी रेखा अभी श्रीगंगानगर, जयपुर, ग्वालियर, सीधी, रांची कैनिंग से दक्षिण पूर्व उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी से गुजर ही है. चक्रवातीय परिसंचरण जो झारखंड और उसके आसपास था, अब गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश पर समुद्रतल से 7.6 किमी ऊपर स्थित है. अगले 24 के दौरान मौसम में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.

बिहार में लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं. ऐसे में मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 30 जुलाई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है.31 जुलाई को म चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में तो अनेक स्थानों पर बारिश होने की उम्मीद है.राजधानी पटना के साथ गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में भी अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.