4 अक्टूबर तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज.
पटना में आज हो सकती है बारिश,14KM/H की रफ्तार से चल सकती है प्रदेश के कई जिलों में हवा.
सिटी पोस्ट लाईव: एक अक्टूबर से चार अक्टूबर तक पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा के आसार है. दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रदेश में एक बार फिर से सक्रिय होने से पटना में शनिवार को एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम केन्द्र की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक कल पटना जिले में बारिश के की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार सुबह में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है और शाम में हवा के साथ बारिश हो सकती है.आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री तो न्यूनतम 28 डिग्री रहने की उम्मीद जताई गई है. 8 से 14 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से हवा चलने की सम्भावना है.मौसम विभाग के अनुसार 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक फिर से अच्छी बारिश होने की संभावना है.
पटना में शुक्रवार को कड़ी धूप की वजह से तापमान में बहुत बढ़ोतरी हुआ. उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान पटना में हवा की गति 11 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से चली.
Comments are closed.