मौसम विभाग का अलर्ट, कोल्ड डे और कोहरे का खतरा, ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: मौसम विभाग ने आज बिहार के कई जिलों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट विशेष रूप से पूर्वी चंपारण, छपरा, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर जिलों के लिए जारी किया गया है, जहां ठंड बढ़ने की संभावना है और शीत लहर का असर रहेगा। इन जिलों में तापमान में गिरावट और ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लोगों को सर्दी का ज्यादा सामना करना पड़ेगा।

वहीं, पटना, दरभंगा, समस्तीपुर समेत कई जिलों में कोहरे का असर रहेगा। सुबह के समय कोहरा अधिक रहेगी, जिससे सड़क पर सफर करना मुश्किल हो सकता है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि दोपहर के बाद मौसम में सुधार की संभावना है और कोहरे की घनघोरता में कमी आ सकती है। मौसम के इस अचानक बदलाव ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। ठंड और कोहरे की चपेट में आकर सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है, खासकर वाहन चालकों और पैदल चलने वालों के लिए।

Share This Article