सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में मानसून सक्रीय हो चूका है. पटना और आसपास इलाकों में बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं.उत्तर बिहार में वर्षा की सक्रियता में हल्की वृद्धि हो सकती है. हालांकि, सामान्य से बहुत कम बारिश होने का अनुमान है. आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे.30-31 जुलाई को उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की-हल्की बारिश हो सकती है. पटना, नालंदा, जमुई, भभुआ व पश्चिम चंपारण में रविवार को भारी वर्षा की चेतावनी है.
दो अगस्त तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों के आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं.उत्तर बिहार के जिलों में बारिश की सक्रियता में हल्की वृद्धि हो सकती है. हालांकि, वर्षा सामान्य से बहुत कम होने की संभावना है. 31 जुलाई के आसपास उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की-हल्की वर्षा हो सकती है.तराई के एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा होने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
Comments are closed.