सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव 2024 में बोगस वोटिंग रोकने के लिए निर्वाचन आयोग तैयारी कर रहा है. आगामी चुनाव में डिजीटल वोटर कार्ड वोटर के लिए आ रहा है. चुनाव आयोग की तरफ से मतदाता जागरुकता अभियान शुरू कर दिया गया है. बिहार के निर्वाचन विभाग में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवासन ने शुक्रवार को बैठक की. इस बैठक में लक्षित समूहों का निर्वाचक सूची में पंजीकरण, निर्वाचन प्रक्रिया में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की जानकारी दी गई.
डिजीटल वोटर कॉर्ड, मतदाता जागरूकता पर आधारित गतिविधियों में सभी पक्षों की भागीदारी, निर्वाचन साक्षरता क्लब, चुनाव पाठशाला, पोस्टल बैलट की सुविधा, मतदान प्रतिशत में कमी के लिए जिम्मेदार कारकों एवं उनके निराकरण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. इस बैठक में प्राप्त उपयुक्त सुझावों को विभाग द्वारा बनाई जाने वाली आगामी कार्य योजनाओं में समावेशित करते हुए राज्य स्तर पर लागू किया जायेगा.मतदान मे महिलाओं, युवाओं, वृद्वजन, दिव्यांग मतदाता, तृतीय लिंग के मतदाता और अन्य वंचित समूह के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जीविका,आईसीडीएस और सूबे के विभिन्न जिलों से आये सिविल सोसाइटी संगठनों एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक आयोजित की गई.