सिटी पोस्ट लाइव
मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए आज गुरुवार को मतदान हो रहा है। मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिलों के कुल 197 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस चुनाव में कुल 1 लाख 54 हजार 828 मतदाता 18 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करेंगे। यह सीट त्रिकोणीय मुकाबले में है।
एनडीए के उम्मीदवार के रूप में जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा मैदान में हैं, जबकि राजद के गोपी किशन उनके सामने हैं। इसके साथ ही जनसुराज पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। पूर्व MLC राजकुमार सिंह के पुत्र डॉ. विनायक गौतम जनसुराज के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा, एलजेपी (आर) के पूर्व नेता राकेश रौशन भी इस चुनावी मैदान में हैं।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा और व्यवस्थाएं की गई मजबूत
शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी, दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात किए गए हैं। सभी अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। आयुक्त कार्यालय के सभागार में एक नियंत्रण कक्ष और हेल्पलाइन (0621-2213962) जारी किया गया है, जिस पर किसी भी शिकायत, सुझाव, समाधान और जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतदान दल की संयुक्त ब्रीफिंग कर उन्हें मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सभी कर्मियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मतदान प्रक्रिया और संग्रहण केंद्र की व्यवस्था
मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी और प्रशिक्षण सभी कर्मियों को प्रदान किया गया है। इस दौरान अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, कोषागार अधिकारी वैशुर रहमान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। मतदान समाप्ति के बाद मतपेटियों को सुरक्षित रखने और व्यवस्थित तरीके से संग्रहण करने के लिए मुजफ्फरपुर स्थित एमआइटी में संग्रहण केंद्र और बज्रगृह बनाए गए हैं।