सिटी पोस्ट लाइव
संभल। यूपी के संभल में हालत तनावपूर्ण है। प्रशासन ने इंटरनेट बंद करा दिया है। स्कूलों को भी बंद रखा गया है। बता दें कि रविवार को यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि भड़की हिंसा में उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र सहित 20 लोग घायल हो गए।
इस हिंसा को लेकर अब तक 25 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। प्रशासन ने सात मुकदमे दर्ज किए हैं। इस हिंसा की न्यायिक जांच कराई जाएगी। अब तक 800 लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद के बेटे के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया गया है। हिंसा में जख्मी हुए दारोगा दीपक राठी के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
रविवार को जब टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची और सर्वे का काम शुरू किया, तो इससे इलाके में तनाव हो गया। सर्वे के दौरान ही टीम पर पथराव शुरू हो गया और देखते ही देखते यह बड़ी हिंसा में बदल गया। इसे लेकर सोमवार को भी जिले में तनाव रहा। हालांकि भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा है।
Comments are closed.