114 करोड़ की सड़क परियोजना में अनियमितता, 5 गांवों के ग्रामीणों ने रुकवाया काम

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
बरही ।
पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय से बाँझेडीह तक करीब 114 करोड़ रुपये की प्राक्कलित राशि से सड़क निर्माण का कार्य स्पाइका कंपनी को सौंपा गया है। लेकिन निर्माण कार्य में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव और दुलमाहा मुखिया नारायण यादव के नेतृत्व में पांच गांवों के दर्जनों ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव ने आरोप लगाया कि कंपनी स्थानीय लोगों की भागीदारी को पूरी तरह से नजर अंदाज कर रही है।

निर्माण कार्य में कहीं 12 फीट चौड़ी सड़क पर पिचिंग की जा रही है, तो कहीं 18 फीट तक ढलाई की जा रही है। यह प्राक्कलन के अनुसार नहीं है, जिससे ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। किशुन यादव ने बताया कि जब इस मुद्दे पर कंपनी के सुपरवाइजर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फॉरेस्ट विभाग से एनओसी सिर्फ 12 फीट की सड़क के लिए मिली है। लेकिन उपाध्यक्ष ने इस तर्क को खारिज करते हुए कहा कि प्राक्कलन के अनुसार सड़क का निर्माण नहीं होने से यह परियोजना ग्रामीणों के लिए लंबे समय तक लाभकारी नहीं होगी। मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि इस प्रकार की अनियमितता न केवल परियोजना की गुणवत्ता को प्रभावित करेगी, बल्कि इससे ग्रामीणों की मूलभूत जरूरतें भी पूरी नहीं होंगी।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्य की तुरंत जांच कराने और प्राक्कलन के अनुसार कार्य सुनिश्चित करने की मांग की। दुलमाहा के मुखिया नारायण यादव ने कहा कि कंपनी द्वारा निर्धारित मानकों की अनदेखी ग्रामीणों के लिए अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि जब तक निर्माण कार्य को सही तरीके से नहीं किया जाता, ग्रामीण इसे जारी नहीं होने देंगे। सामाजिक कार्यकर्ता सूरज दास ने स्पष्ट किया कि अगर उनकी मांगों को अनदेखा किया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। मौके पर एआईएमआईएम विस् प्रभारी सूरज दास, रंजीत यादव, गुलाब दास, सागर चंद्रवंशी, मनोहर यादव, मनोज यादव, प्रभु यादव, रंजीत पाण्डेय, शशि पाण्डेय, राजेन्द्र भुइयांज दुखी भुईयां, सुखदेव भुइयां, बिनोद सिंह, सुरेंद्र पासवान, नागेश्वर रविदास, विजय राणा, जितेंद्र पांडेय, मनोहर यादव, संजय पांडे, अमरजीत यादव, केदार राणा, चन्दन पंडित, छोटी दास, दीपक राम, उदय कुमार, दिनेश यादव, गोलू, सुरेश यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Share This Article