कुम्हार बस्ती में भूधसान की घटना से आहत ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद ।
बाघमारा अनुमंडल के रामकनाली ओपी अंतर्गत केशलपुर कुम्हार बस्ती के समीप जमीन का एक हिस्सा में भु-धसान होने से ग्रामीणों में भय का माहौल है,संसद रहे कि 18 दिसंबर को पुलिस जन शिकायत के दौरान ग्रामीणों ने अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की शिकायत की थी।घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों ने बताया कि बीसीसीएल के क्षेत्र -4 अंतर्गत संचालित अम्बे माइनिंग आउटसोर्सिंग प्रबंधक राणा चौधरी पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि माईन्स में अनियमित हैबी ब्लास्टिंग से बस्ती पर खतरा मंडरा रहा है।

जिसके कारण आज भूधसान हुआ है इसके दायरे में यह बस्ती कभी भी आ सकती है।अवैध कोयला खनन का अड्डा बना हुआ था,और उसपर ब्लास्टिंग होना जो भूधसान के खतरे को और भी बढ़ा रहा है।ग्रामीण समुचित पुनर्वास को लेकर के वर्षों से स्थानीय प्रबंधन से मांग की,पर आश्वासन के सिवा कुछ भी नही मिला। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि समुचित पुनर्वास को लेकर कोई ठोस नही उठाया गया तो हम ग्रामीण खनन कार्य को बंद कर देंगे। घटना के बाद रामकनाली ओपी सहित कई थानों की पुलिस व सीआईएसएफ बल मौके पर मौजूद रहे। रामकनाली ओपी प्रभारी ने ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं पर पहल करने एवम प्रबंधन से वार्ता कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।

Share This Article