खेल खोज प्रतियोगिता के दौरान नीतीश कुमार का वीडियो हुआ वायरल, गले में पहनाये झोले

Deepak Sharma

सीटी पोस्ट लाइव

पटना: सीएम नीतीश कुमार का एक और हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह खेल विभाग के कार्यक्रम में बच्चियों को झोले की किट गले में पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। नीतिश कुमार जब बच्ची को झोला पहना रहे थे उस वक्त वो बच्ची थोडी के लिए सहम गई।  इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद मंत्री विजय चौधरी, खेल मंत्री और सभी अधिकारी हैरान और चौंक गए। अधिकारियों ने किसी तरह सीएम को टोका, लेकिन सवाल उठता है कि इतने बड़े राजनेता होने के बावजूद सीएम ने ऐसी हरकत क्यों की? यह पहली बार नहीं है जब सीएम नीतीश ने इस तरह की हरकत की हो, इससे पहले भी वह कई बार विवादों में घिरे हैं। सदन के दौरान अशोक चौधरी के रूद्राच्छ के साथ खेलते नज़र आए थे। इस वीडियो को लेकर अब राज्यभर में चर्चा हो रही है और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।

आपको बता दे कि कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में खेलों के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाते हुए ‘बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता’ का उद्घाटन किया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना के तहत सात उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सालाना 20 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेल विधाओं जैसे एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। ये प्रतियोगिताएं 14 वर्ष से कम और 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए आयोजित की गई थी।

इस कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण सहित अन्य कई प्रमुख अधिकारी और हजारों खिलाड़ी उपस्थित थे। इस पहल के साथ बिहार सरकार ने खेलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और राज्य में खिलाड़ियों की सही पहचान के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बिहार और देश को आने वाले ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ी मिलेंगे।

Share This Article