सिटी पोस्ट लाइव
पटना: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज बिहार आएंगे। वे आज बिहार के मोतिहारी आएंगे जहां वे दीक्षांत समारोह का उद्घाटन करेंगे। मोतिहारी के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का आज दूसरा दीक्षांत समारोह है। दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति छात्र-छात्राओं को मेडल देंगे। 433 छात्र-छात्राओं को उपराष्ट्रपति उपाधि और मेडल देंगे।
उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दीक्षांत समारोह आज दो बजे शुरू होगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को मोतिहारी आकर महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह का उद्घाटन करेंगे। यह समारोह महात्मा गांधी ऑडिटोरियम में होगा, जहां उपराष्ट्रपति संबोधन देंगे और 433 छात्रों को मेडल प्रदान करेंगे। समारोह में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद उपराष्ट्रपति चरखा पार्क जाएंगे।
उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर, बम स्क्वायड और जैमर जैसी अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस टीमों द्वारा लगातार जांच की जा रही है।
बंद रहेंगी ये सड़कें
उपराष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में दो बजे भाग लेंगे, लेकिन इसके पहले वह करीब पौने दो बजे चरखा पार्क पहुंचेंगे। इस दौरान, मोतिहरी में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। कचहरी रेलवे गुमटी से कचहरी चौक होते हुए बलुआ फ्लाईओवर और नगर थाना गोलंबर से चरखा पार्क तक 12:30 बजे से 4 बजे तक सड़कें बंद रहेंगी।