सिटी पोस्ट लाइव
पटना। वैलेंटाइन डे के मौके पर आज शुक्रवार को पटना के पार्कों में हिंदू शिव भवानी सेवा ने प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्य पार्कों में घूम-घूमकर विरोध जता रहे थे। उनका कहना था कि वे प्रेम के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन प्रेम के नाम पर फैलाई जा रही अश्लीलता और लव जिहाद के विरोध में हैं।

पटना के इनकम टैक्स चौराहे के पास कृष्णा पार्क में हाथ में लाठी-डंडे लेकर हिंदू शिव भवानी सेवा के सदस्य पहुंचे। उन्होंने लोगों से कहा कि वे वैलेंटाइन डे न मनाएं और इसके बजाय पुलवामा के शहीदों को याद करके श्रद्धांजलि दें। उनका यह भी कहना था कि वैलेंटाइन डे पश्चिमी संस्कृति का हिस्सा है और वे इसे भारतीय संस्कृति में स्वीकार नहीं करेंगे।
हिंदू शिव भवानी सेवा ने स्पष्ट किया कि उनका विरोध प्रेम के खिलाफ नहीं, बल्कि उस अश्लीलता और सामाजिक विकृति के खिलाफ है, जो उनके अनुसार वैलेंटाइन डे के नाम पर बढ़ रही है। संगठन ने ऐलान किया कि वे हर साल इस दिन इसी तरह से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।