सिटी पोस्ट लाइव
पटना: केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ जदयू नेता ललन सिंह के बयान पर बिहार में सियासी बवाल मचा है। ललन सिंह ने मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में हुए जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में कल कहा था कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए काफ़ी काम किया है, लेकिन इसके बावजूद बिहार के मुसलमान जदयू को वोट नहीं देते। ललन सिंह के इस बयान को विपक्ष ने लपक लिया है, तो उधर जदयू इसे लेकर डिफ़ेंसिव हो गया है।
मामले को संभालते हुए बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ललन सिंह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। ललन सिंह यह कहना चाह रहे थे कि नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए जितना काम किया है उस हिसाब से जदयू को वोट नहीं मिल पाता।
ललन सिंह ने रविवार को कहा था कि नीतीश कुमार के 19 सालों के शासन में मुसलमानों के लिए जितना काम हुआ है, उतना देश की आज़ादी के बाद इतिहास में अब तक किसी ने नहीं किया। ललन सिंह के इस बयान पर राजद नेता अख्तरुल इस्लाम शाहनी ने कहा है कि ललन सिंह आजकल बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। ललन सिंह की भाषा बता रही है कि वे अब बीजेपी के हो गए हैं।
Comments are closed.