सिटी पोस्ट लाइव
गोपालगंज – शनिवार की देर शाम, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा गोपालगंज पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेस वार्ता में एनडीए के प्रति अपने विश्वास को दृढ़ता से व्यक्त किया और बताया कि वे बिहार के सभी जिलों का दौरा चरणबद्ध तरीके से कर रहे हैं।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “राष्ट्रीय लोक मोर्चा एनडीए का एक अहम घटक दल है और हमारी पार्टी की मजबूती, एनडीए की मजबूती के बराबर है। 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, और हमारी कोशिश यही है कि एनडीए की सरकार फिर से सत्ता में वापस आए। बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार का आना बेहद जरूरी है।” उन्होंने आगे कहा, “एनडीए ने बिहार में तेज़ी से विकास किया है, और अगर फिर से सत्ता में आते हैं, तो विकास की गति और तेज़ हो जाएगी। लेकिन अगर 2005 से पहले वाली सरकार वापस आती है, तो बिहार फिर से पिछड़ जाएगा।”
पूर्व मंत्री ने बिहार में लोगों के बीच एनडीए के प्रति बढ़ते भरोसे का भी जिक्र किया। “मुझे कई जिलों में यह देखने को मिला है कि लोग आज भी एनडीए पर सबसे ज्यादा भरोसा कर रहे हैं। समर्थकों की संख्या लगातार बढ़ रही है और लोग 2025 में एनडीए को फिर से सपोर्ट करेंगे। इससे बिहार में विकास की गति और तेज़ होगी”। “बिहार की सरकार अच्छा काम कर रही है और केंद्र की सरकार भी इसमें मदद कर रही है। कुछ लोग केवल सत्ता के लिए बेचैन हैं, इसलिए हमें एकजुट होकर एनडीए की सरकार को फिर से सत्ता में लाना होगा।”
गोपालगंज में उम्मीदवार उतारे जाने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “अभी यह तय नहीं हुआ है कि एनडीए के कौन लोग कहां से चुनाव लड़ेंगे। हम चाहते हैं कि हमारी पार्टी सभी जिलों में चुनाव लड़े, लेकिन चुनाव नजदीक आने पर एनडीए के सभी दल मिलकर यह तय कर लेंगे कि कौन कहां से लड़ेगा।” उपेंद्र कुशवाहा ने पूरी निष्ठा के साथ एनडीए की जीत की ओर अग्रसर होने का संकल्प लिया।