मुंगेर में ललन सिंह को चुनौती देगें दो बाहुबली.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  मुंगेर लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए में भी घमाशान मचा है.मुंगेर  निर्वाचन क्षेत्र से JDU के ललन सिंह के खिलाफ  बीजेपी के बाहुबली  नेता ललन सिंह ने भी चुनावी मैदान में कूदने का ऐलान कर दिया है. अब ऐसे में मुंगेर में दो  बाहुबलियों के उतरने से त्रिकोणात्मक संघर्ष हो सकता है. चुनाव सांसद ललन सिंह बनाम बाहुबली ललन सिंह के बीच होगा.बाहुबली ललन सिंह बतौर निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में एनडीए प्रत्याशी सांसद ललन सिंह को चुनौती देते नजर आयेगें. आगामी 24 अप्रैल को बाहुबली ललन सिंह ताम- झाम के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

मोकामा विधान सभा उप चुनाव में बाहुबली ललन सिंह की बीवी सोनम देवी ने बीजेपी  से चुनावी किस्मत आजमाया था.अब भाजपा नेता बाहुबली ललन सिंह ने भी मुंगेर से निर्दलीय ताल ठोक कर सांसद ललन सिंह को कड़ी चुनौती देने की घोषणा कर दी है. बाहुबली ललन सिंह के चुनावी अखाड़ा में कूदने से मुंगेर लोकसभा देश का सर्वाधिक हॉट सीट बन गया है.जबकि राजद के टिकट से बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता कुमारी चुनाव मैदान में है.

Share This Article