सब्जी लदा ट्रक दुकान से जा टकराया, बड़ा हादसा टला

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
बरही ।
बरही-गया रोड पर बीती रात करीब 1:30 बजे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कोलकाता से दिल्ली की ओर जा रही एक ट्रक संख्या डब्लूबी 19 जे 2721, जिसमें सब्जियां लदी हुई थीं, सड़क पर बने गड्ढों के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकानों से टकरा गई। दुर्घटना में ट्रक चालक को हल्की चोटें आईं, लेकिन गनीमत रही कि दुकानों में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय ट्रक की रफ्तार सामान्य थी, लेकिन सड़क की खराब स्थिति ने हादसे को न्योता दिया।

घटनास्थल पर मौजूद ट्रक चालक ने बताया कि रात के अंधेरे में गड्ढा अचानक सामने आ गया, जिससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। चालक ने किसी तरह ट्रक को संभालने की कोशिश की, लेकिन ट्रक सड़क किनारे बनी दुकानों से जा टकराई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चालक की मदद की। हालांकि, इस घटना ने बरही-गया रोड की जर्जर हालत को फिर से उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Share This Article