कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज ।
जिला कांग्रेस कार्यालय साहिबगंज में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने किया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उसके बाद सभी कांग्रेसजनों ने 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से देश ने एक महान अर्थशास्त्री और संवेदनशील नेता को दिया है।

उन्होंने अपनी दूरदर्शिता और नीतियों से भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा। बेहद सादगी और ईमानदारी से देश की सेवा करते हुए अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए सूचना का अधिकार, गरीबों को भूखमरी से बचाने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून, गरीबों के रोजगार के लिए मनरेगा जैसे कई कानून बनाकर प्रत्येक भारतीयों के जीवन के उत्थान के लिए पूरे समर्पण से कार्य किया। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का व्यक्तित्व, उनका आचरण और उनकी कार्यशैली हमारे लिए हमेशा अनुकरणीय रहेगी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।

शोक सभा में अन्य कई कांग्रेसजनों ने अपनी बात रखी। शोक सभा में मुर्शाद अली, मोहम्मद कलीमुद्दीन, बासुकीनाथ यादव, नित्यानंद गुप्ता, सरफराज आलम, अनिल पाण्डे,अजमत हुसैन, महेंद्र पासवान, अली कुरैशी, बीबी नूरजहाँ, जामुन दास, सतीश पासवान, सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।


Share This Article