सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने आधा दर्जन IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है.इस सूची में बीजेपी नेता आरसीपी सिंह के दामाद IAS का नाम भी शामिल है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार शाम अधिसूचना जारी कर दी है. नए जिला अधिकारियों की तैनाती के आलावा, भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अन्य अधिकारियों को भी नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह को मुंगेर का नया डीएम बनाया गया है. प्राथमिक शिक्षा के निदेशक पंकज कुमार को शिवहर का नया डीएम बनाया गया है.मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव के रूप में तैनात राकेश कुमार जमुई के डीएम के रूप में पदस्थापित किया गया है. मुंगेर के डीएम नवीन कुमार को रोहतास का जिलाधिकारी बनाया गया है.किशनगंज के डीएम श्रीकांत शास्त्री औरंगाबाद के डीएम बनाए गए हैं. वित्त विभाग के संयुक्त सचिव तुषार सिंगला को किशनगंज का नया डीएम बनाया गया है.
रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार को नगर एवं आवास विभाग में अपर सचिव बनाया गया है. औरंगाबाद के डीएम सुहर्ष भगत को राज्य स्वास्थ्य समिति में अपर कार्यपालक निदेशक बनाया गया है. मिडडे मील निदेशक मिथिलेश मिश्र को निदेशक. प्राथमिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. औरंगाबाद के डीएम और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के दामाद सुहर्ष भगत का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्हें राज्य स्वास्थ्य समिति का अपर कार्यपालक निदेशक बनाया गया है.सुहर्ष भगत को 6 महीने पहले ही पूर्णिया से ट्रांसफर करके औरंगाबाद का डीएम बनाया गया था.