11 DSP का तबादला, मनीष सिन्हा बने STF के ASP.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में लगातार तबादले का दौर जारी है. गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार गुरुवार को एक बार फिर 11 डीएसपी का तबादला हुआ है.मनीष कुमार सिन्हा को एसटीएफ का ASP बनाया गया है. आतंकवाद निरोधक दस्ता के एएसपी रवीश कुमार को गया में एएसपी बनाया गया है. सीआईडी कमजोर वर्ग के एएसपी मदन कुमार आनंद आर्थिक अपराध इकाई के एएसपी बने हैं. सीवान सदर एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद राजगीर पुलिस अकादमी के डीएसपी बने हैं.

 

वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रहे मुकुल परिमल पांडे पटना रेल डीएसपी बनाए गये हैं. पूर्णिया सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज BMP 12 के डीएसपी बने हैं. वजीरगंज डीएपी अजय कुमार सिंह नाथनगर के सिटी एसपी बने हैं.पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय के डीएसपी जय प्रकाश सिंह वैशाली रक्षित डीएसपी बने हैं. सासाराम महिला BMP डीएसपी दिलीप कुमार आर्थिक अपराध इकाई भेजे गए हैं.सीआईडी डीएसपी विनीता सिंह को आर्थिक अपराध इकाई में तैनात किया गया है.BMP 15 DSP दिलीप कुमार झा BMP 13 दरभंगा के डीएसपी बनाए गए हैं.

Share This Article