City Post Live
NEWS 24x7

कल है कार्तिक पूर्णिमा, इस दिन भगवान विष्णु का पूजन करने से पापों का नाश होता है.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कार्तिक पूर्णिमा कल शुक्रवार यानी  15 नवंबर को मनाई जाएगी. इस दिन भरणी नक्षत्र के साथ वरीयान योग के संयोग में श्रद्धालु गंगा स्नान करेंगे. मंदिरों में और घरों में भगवान सत्यनारायण की पूजा करेंगे.कार्तिक पूर्णिमा का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है. इस दिन . गंगा स्नान से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.भारतीय संस्कृति में कार्तिक पूर्णिमा का धार्मिक व आध्यात्मिक महात्म्य है.वर्ष के 12 मास में कार्तिक मास आध्यात्मिक व शारीरिक ऊर्जा संचय के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा को भगवान विष्णु का पूजन करने से पापों का नाश होता है. इस दिन गंगा स्नान से शरीर में पापों का नाश व सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान नारायण ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन अपना पहला मत्स्य अवतार लिया था. पूर्णिमा को भगवान विष्णु के निकट अखंड दीप दान करने से दिव्य कांति की प्राप्ति होती है. गंगा स्नान के बाद दीप दान करने से यज्ञ करने के समान पुण्य फल की प्राप्ति होती है.

 

ज्योतिष के जानकारों के अनुसार  कार्तिक मास की त्रयोदशी, चतुर्दशी और पूर्णिमा को अति पुष्करिणी कहा गया है.इस दिन अन्न, धन, वस्त्र, घी आदि दान करने से पुण्य का फल मिलता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन घर पर स्नान करने वाले लोग पानी में गंगाजल और हाथ में कुश लेकर स्नान करें तो उससे भी गंगा स्नान का फल मिलता है.कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु गुरुवार से गंगा किनारे जुटने लगे हैं. गंगा स्नान के लिए गायघाट, भद्र घाट, महावीर घाट, खाजेकलां घाट, कंगन घाट, किला घाट व पीरदमरिया में अधिक भक्त जुटेंगे। कार्तिक पूर्णिमा पर विभिन्न गंगा घाटों पर शाम में आरती होगी.

 

श्री गुरु गोविंद सिंह घाट यानी कंगन घाट पर गंगा सेवा दल समन्वय समिति की ओर से देव दीपावली पर 25 हजार दीपों से घाट रौशन होगा. कंगन घाट पर बुधवार को अध्यक्ष डॉ. राजीव गंगौल, महासचिव राजेश शुक्ला टिल्लू, मनोज अठधरा, पप्पू पटेल, बमबम, विकास राज जायसवाल समेत अन्य ने बैठक कर रणनीति तय किया.कि मनोज भट्ट व हिमांशु गिरी द्वारा गंगा आरती होगी. गायघाट सेवा समिति के अध्यक्ष गंगाधर गिरी ने बताया कि गुरुवार को कार्तिक पूर्णिमा पर अखंड अष्टायम संकीर्तन आरंभ होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.