सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में पिछले दो-तीन दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आज 36 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मूसलाधार बारिश होने से किसान खुश हैं. क्योंकि धान की रोपनी में तेजी आ रही है.लेकिन कोशी सिमांचल ईलाके में बाढ़ की आशंका से लोग दहशत में हैं.मधुबनी-सुपौल और कोशी के कई ईलाकों में अभी से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट है.
पटना, नालंदा, गया, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, अरवल, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर में भी ऑरेंज अलर्ट है. गोपालगंज, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, शिवहर , खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई में येलो अलर्ट. नेपाल की तराई में भारी बारिश का दिखने लगा असर. बागमती,कमला,बलान,कोसी, महानंदा, परमान नदी लाल निशान के उपर बह रही हैं.5 जुलाई को सीवान, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और अररिया में भारी बारिश का अलर्ट है. जबकि शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर और सुपौल में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है. वहीं मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और वैशाली के कुछ इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
गुरुवार को पटना सहित सभी जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक नालंदा में 41.4, जहानाबाद में 39.4, वैशाली में 29.8, बेगूसराय में 24.7, खगड़िया में 29.2, नवादा में 29.7, गया में 16.3, पटना में 21.5, अरवल में 16.4, छपरा में 23.3 और सिवान में 20.9 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूवी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद में अगले कई दिनों तक अलग-अलग जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
Comments are closed.