सिटी पोस्ट लाइव: आज पौष पूर्णिमा है.आज का दिन बेहद ख़ास है.पौष मास की पूर्णिमा के दिन बिना स्नान किया भोजन नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. पौष का महीना भगवान सूर्य का महीना होता है. इसलिए इस महीने की पूर्णिमा तिथि को स्नान के साथ-साथ दान का भी विशेष महत्व होता है.इस दिन गरीब लोगों को कंबल, अन्न, सोना, चांदी, सफेद वस्तु, वस्त्र इत्यादि दान करना चाहिए. साथ ही घर पर भिक्षा मांगने आने वाले लोगों को बिना दान दिए वापस नहीं लौटना चाहिए.
पौष पूर्णिमा के दिन काले वस्त्र नहीं पहनना चाहिए. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार किसी भी शुभ दिन में काले रंग के वस्त्र को पहनना अनुचित माना गया है और यही कारण है कि पौष पूर्णिमा के दिन भी काले कपड़े नहीं पहनना चाहिए.इस दिन मांस, मदिरा, तंबाकू इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए. लोगों को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करनी चाहिए. ऐसा करने से लोग माता लक्ष्मी की विशेष कृपा का पात्र बन सकते हैं.
Comments are closed.