सिटी पोस्ट लाइव : इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को ही दिल्ली पहुँच चुके हैं. मुख्यमंत्री के साथ सूचना एवं जनसंपर्क तथा जल संसाधन मंत्री संजय झा भी गए हैं.दिल्ली में मंगलवार को होने वाली बैठक इस वजह से महत्वपूर्ण है कि उसमें सीट शेयरिंग के मसले पर चर्चा को फाइनल स्वरूप दिया जाना है.
राज्य स्तर पर आईएनडीआईए के सीट शेयरिंग का मामला तय होने को ले कमेटी का गठन का फैसला इस मीटिंग में हो सकती है.जेडीयू इंडिया गठबंधन की कमान नीतीश कुमार के हाथ में देने की मांग कर रहा है.नीतीश कुमार खुद को भले पीएम पद का दावेदार न बताएं उनकी पार्टी ने दफ्तर के बाहर पोस्टर जरुर लगा दिया है.इस पोस्टर में लिखा है- देश मांगे नीतीश.जेडीयू का कहना है कि नीतीश कुमार को नेता मानने के अलावा इंडिया गठबंधन के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है.