सिटी पोस्ट लाइव
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 2025 बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है। आज नवादा में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में उन्होंने पार्टी के सभी विधायकों, वरिष्ठ पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की। कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने संगठन को मजबूत करने, जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ बढ़ाने और आगामी चुनाव के लिए ठोस रणनीति तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा,”अगर हम संगठित और समर्पित होकर जनता के बीच जाएंगे, तो 2025 में बदलाव तय है!”
तेजस्वी यादव ने अपनी प्रस्तावित ‘मान-सम्मान योजना’ को लेकर कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम होगी। कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील की कि वे इस योजना की जागरूकता को लेकर पूरी ताकत से काम करें। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। कई युवा नेताओं ने तेजस्वी यादव को “बिहार का भविष्य” बताया और उनके नेतृत्व में राज्य में बदलाव लाने का संकल्प लिया।
तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा,”हमारी लड़ाई सिर्फ सत्ता के लिए नहीं, बल्कि बिहार के विकास के लिए है। कार्यकर्ता ही हमारी असली ताकत हैं, उन्हें जनता के मुद्दों को समझना और उसके समाधान के लिए संघर्ष करना होगा।” कार्यक्रम के अंत में तेजस्वी यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को 2025 के चुनावी समर के लिए तैयार रहने का संदेश दिया और कहा कि “अब संघर्ष की घड़ी है, जीत हमारी होगी!”