सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर से शनिवार शाम अचानक गायब हुई तीन लड़कियां दिल्ली से बरामद की गई हैं। इस घटनाक्रम से जहां उनके परिवार वालों को राहत मिली, वहीं उन्हें घबराहट और डर का सामना भी करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार, सिकंदरपुर और मोतीझील की तीन लड़कियां, एक युवती और दो किशोरियां, अचानक घर से गायब हो गईं थी।
पुलिस ने जब उनकी तलाश शुरू की तो पता चला कि वे दिल्ली जा रही थीं। रेल पुलिस को जानकारी मिलने पर दिल्ली जाने वाली ट्रेन से उन्हें बगैर टिकट पकड़ा गया। इसके बाद, तीनों को दिल्ली में उतारकर पूछताछ की गई। रेल पुलिस को संदेह होने पर परिजनों से संपर्क किया गया और उन्हें सूचित किया गया कि लड़कियां पुलिस अभिरक्षा में हैं। सिकंदरपुर थानेदार रमण राज ने बताया कि दोनों किशोरियां और मोतीझील की युवती का सुराग मिल गया है, और उनके परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
परिजनों ने FIR दर्ज नहीं कराने की बात कही है और उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। यह भी ध्यान देने योग्य है कि पिछले साल भी सिकंदरपुर इलाके से तीन किशोरियां इसी तरह गायब हुई थीं, जिनके शव बाद में मथुरा में रेल ट्रैक पर मिले थे। पुलिस अब तक इस मामले की सच्चाई का पता नहीं लगा पाई है। यह घटनाक्रम न केवल परिवार के लिए एक कठिन समय था, बल्कि समाज के लिए भी यह चिंता का विषय बन गया है कि क्या हमारी सुरक्षा व्यवस्था बच्चों को ऐसी घटनाओं से बचाने में सक्षम है या नहीं।