पटना में मरीन ड्राइव पर तीन गाड़ियां टकराई, अफरा-तफरी का माहौल

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: पटना के मरीन ड्राइव पर तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह घटना गांधी मैदान ट्रैफिक थाना क्षेत्र में हुई, जहां तीनों गाड़ियां एक ही लेन में चल रही थीं। टक्कर के कारण दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार अचानक तीनों गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गईं। हालांकि, गाड़ी सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। हादसे के बाद एक कार सवार ने ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया, जिसके कारण कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

हादसे के बाद एक गाड़ी डिवाइडर से टकराई। पुलिस ने सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया। ट्रैफिक थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि हादसा बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ। अचानक ब्रेक लगाने के कारण तीनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं। पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेज दिया है और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जानकारी स्टेशन डायरी में दर्ज कर ली गई है।

Share This Article