City Post Live
NEWS 24x7

गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, डिहाईड्रेशन का बढ़ा खतरा.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में  लगातार सोमवार को छठे दिन भी मौसम गर्म रहा.तापमान पुन: दो डिग्री बढ़कर 41 डिग्री पर पहुंच गया. सुबह से ही धूप में गर्मी बढ़ने लगी तथा दस बजे के बाद से सड़कों पर झुलसा देने वाला तपिश बढ़ने लगा. लोग दिन भर गर्मी व उमस से परेशान रहे. मौसम का न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि रही, इन छह दिनों में जहां अधिकतम तापमान में 12 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान में 8 डिग्री बढ़कर 24 डिग्री पर पहुंच चुकी है.

पछुआ हवा के कारण वायुमंडल में जलन रहेगी.मौसम भी शुष्क बना रहेगा. इस दाैरान वायुमंडल का सुबह के समय आद्रता प्रतिशत घटकर 25 तक पहुंच जाएगी.दोपहर  से शाम तक प्रतिशत के 16 से नीचे पहुंचने का अनुमान है.मौसम में पानी की कमी से लोगों में डिहाईड्रेशन की समस्या उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में मरीजों के साथ ही स्वस्थ्य लोगों को भी स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. ऐसे मौसम में अधिक से अधिक पानी का सेवन लाभकारी है. लोगों को ऐसे मौसम में हल्का भोजन करने के साथ ही बाहरी भोजन से परहेज करने की जरूरत है. इस मौसम में प्राय: डायरिया की शिकायत व पेट से संबंधित बीमारी बढ़ जाती है.तेज धूप में निकलने से परहेज करना चाहिए .

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.